सादगी के साथ घरों में अदा की नमाज़, मस्जिदों के बाहर रहा पुलिस का पहरा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के बीच शुक्रवार को ईद उल फितर की नमाज लोगों ने अपने घर पर ही अदा की। धार्मिक स्थल पर आम लोगों की पाबंदी के बीच अन्य त्यौहारों की तरह ईद भी घरों में उत्साह के साथ मनाई गई। मस्जिदों में इमाम हजरात ने पांच लोगों को ही प्रशासन की पाबंदी से नमाज़ की अनुमति दी। तय समय पर अधिकतर लोगों ने घर पर ईद के लिए चाश्त की चार रकाअत व शुक्राने की 2 रकाअत नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन-चैन व भाईचारे के साथ कोरोना वायरस से निजात पाने की दुआ भी की। लॉकडाउन के चलते यह दूसरा मौका था, जब ईदगाह या मस्जिद के स्थान पर लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही अदा की। नमाज के बाद लोगों ने सबसे पहले अपने घर-परिवार के सदस्यों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद मोबाइल और इंटरनेट पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ। लोगों ने शासन व प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं धार्मिक स्थलों से दूरी बनायी। हालांकि ईदगाह व शहर की तमाम मस्जिदों में सुरक्षा के चलते सुबह से पुलिस का पहरा रहा। कोरोना कर्फ्यू के चलते ईद पर घर से बाहर रिश्तेदारों व परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।