भामाशाह गुल्ल दुरेजा ने दो दर्जन गाड़िया लुहारों को वितरित की राशन किट

Apr 30, 2021 - 02:44
 0
भामाशाह गुल्ल दुरेजा ने दो दर्जन गाड़िया लुहारों को वितरित की राशन किट

कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) भामाशाह समाजसेवी गुल्लू दुरेजा द्वारा सरपंच शेरसिह मीणा के सानिध्य मे करीब दाे दर्जन गाडियाॅ लुहाराे काे राशन कीट का वितरित किया गया
वही,समाजसेवी भामाशाह  गुल्लू दुरेजा ने बताया की कठूमर कस्बा स्थित ज्याेति मेडिकल पर कठूमर सरपंच शेरसिह मीणा के सानिध्य मे वैश्विक महामारी काेराेना के चलते करीब दाे दर्जन गाडियाॅ लुहाराे काे सम्पूर्ण राशन कीट वितरित की गई। जिसमे आटा, सब्जी,मसाले साबुन ,सैम्पू, दूध ,बिस्कुट सहित दाे दर्जन खाने का सामान राशन  कीट का वितरण किया गया। इस दाैरान पत्रकार जीतेन्द्र जैन ने भामाशाह समाजसेवी गुल्लू दुरेजा की प्रशंसा की। इस अवसर सरपंच शेरसिह मीणा ने कहाॅ मुझे बडी खुशी हाे रही है। मेरे गांव,मेरा परिवार, मेरी पंचायत मे एक ऐसा पुण्यशाली परिवार है। जाे आपदा समय,धार्मिक व सामाजिक आयाेजनाे मे प्रथम नाम भामाशाह  रामस्वरूप दुरेजा व  गुल्लू दुरेजा का आता है। उसी शैली स्वाभाव के अनुरूप  काेविड -19 चलते गाडियाॅ लुहाराे के करीब दाे दर्जन परिवाराे काे संपूर्ण राशन की वितरित का किया है। उन्हाेने भामाशाह  गुल्लू दुरेजा सहित परिवारजनाे काे धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हाेने कठूमर ग्राम पंचायत के लाेगाे से इस आपदा घडी मे आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। इस माैके पर उप सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुन्दर, यतीश खण्डेलवाल, बृजसिह चाैधरी आदि माैजूद रहे। उल्लेखनीय है। की समाजसेवी भामाशाह गुल्लू दुरेजा करीब दर्जनाे सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी है। समाजसेवी भामाशाह दुरेजा हंसमुख सरल साैम्य शालीन व्यक्तित्व की धनी है। उनका जीवन जीव कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहा है।  उन्हाेने बैश्विक काेराेना महामारी के शुभारंभ से ही हर वर्ग के कमजोर पिछडे लाेग के लिए  सहयाेग कर रहे है। और मूक जीवाे मे बंदर व गाय काे गुड,चना हरी सब्जियां व कुत्ताे काे बिस्कुट  खिलाकर के तन मन धन से सेवा करते है। इनके पिता भामाशाह डा. रामस्वरूप दुरेजा भी सेवाभावी व्यक्तिव्य है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................