भामाशाह लोकेश जसोरिया ने दान की 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन, विधायक ने जताया आभार
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सहित क्षेत्र में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ऑक्सीजन न मिलने से कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रही है। इस समस्या को देखते हुए खैरथल के लोकेश जसोरिया ने विद्यायक दीपचन्द खैरिया के नेतृत्व में राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल को 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दान किया जिसके लिए विधायक दीपचन्द खैरिया ने लोकेश जसोरिया का आभार व्यक्त किया।
कोरोना महामारी से पीड़ित अनेक लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। आम जनता को न तो निजी स्तर पर सिलेंडर मिल पा रहे हैं। न ही शासन स्तर पर कोई व्यवस्था की जा रही है। हॉस्पिटल में दिए गए इस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन को ऐसे मरीजों को दी जाएगी जिनको तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है एवं उनके पास कहीं कोई इंतजाम नहीं हो पा
रहा है। इस मशीन का उपयोग सम्पूर्ण मानवता के लिए किया जाएगा ताकि खैरथल क्षेत्र की पीड़ित जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
साथ ही विधायक जी ने भामाशाहो से भी निवेदन किया की ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर मदद करे जिससे की सेटेलाइट हॉस्पिटल में आमजन को इस वैश्विक माहामारी कोरोना से बचाया जा सके।
वंही लोकेश जसोरिया के द्वारा दान की गई 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन पाकर खैरथल के सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन शर्मा ने भी दिल से आभार व्यक्त किया है।