खैरथल महाविद्यालय की छात्राओं को स्कूटी मिली, खिले चहरे
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल की चार छात्राओं को काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के अंतर्गत अलवर के गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजुरानी ने बताया कि नव स्थापित महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष में अध्यनरत चार छात्राओं मोनिका, संगीता,नीलम और खामोश को केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली द्वारा सरकारी योजना में स्कूटी की चाबियां प्रदान की गई। महाविद्यालय की छात्राओं को ये उपलब्धि मिलने से विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर छात्रा संगीता ने कहा कि मुझे स्कूटी मिलने से बहुत खुशी हो रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं का स्तर उन्नत होगा और छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ हितेश शर्मा और कनिष्ठ सहायक शिवराम मीणा उपस्थित रहे।