भामाशाहो ने दान की 6 ऑक्सी कंसन्ट्रेटर मशीने
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी उपखण्ड के अधिक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार के आग्रह पर क्षेत्र के भामाशाहो ने थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 6 आक्सी कंसंट्रेक्टर दान में दिए। उपखण्ड कार्यालय में भामाशाह की बैठक आयोजित कर कोरोना महामारी से ग्रस्त लीगो को ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए आग्रह किया गया। इस मौके पर 50000 रु पीईईओ भुडियावास परिक्षेत्र रा मा वी भुडियावास के प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा, एक लाख रु थानागाजी पैट्रोल पम्प संघ, एक लाख रु किराना व्यापारी मंडल, 50000 रू हरसाना रियल स्टेट के द्वारा मशीनों का भुगतान कर मशीन थानागाजी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार , व बीसीएमओ योगेश कुमार को अस्पताल में दान ढ़ी। इस मौके पर समाज सेवी कैलाश माहेश्वरी, मोहन खोज, मोनू राजगढ़िया, पप्पू धोक्रिया, बाबूलाल सहित अनेक समाज सेवी मौजूद रहे। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने क्षेत्र के समाजसेवियों से आग्रह किया कि वो महामारी के दौर में सहयोग करे।