दो लाख रुपये की फिरौती के लिए पुलिसकर्मी बन कर नाबालिक का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिसकर्मी फिरोज व माजीद पुत्र समसुद्दीन निवासी नसवारी पुलिस थाना गोविन्दगढ़ की तलाश जारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दो लाख रुपये की फिरौती के लिए नाबालिक बालक का अपहरण करने के मामले में एक आरोपी को गिरतार कर एक कार को जप्त किया है। पुलिस को मामलें में शामिल दो पुलिस जवानों की भी तलाश है।
एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को एक जने ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसने खदानिया गांव में कृषि के लिए जमीन खरीद रही है। 10 अप्रैल को सायं 4.15 बजे उसका लड़का खदानिया में खेतों पर जा रहा था। रास्ते में करीरिया व मौलिया के बीच पहूचा तो एक शिट कार आई और बाइक के आगे गाड़ी लगा दिया और उसके बेटे को जबरन बाइक से ऊतार कर कार में पटक दिया। कार में सवार एक व्यक्ति ने हथियार दिखाकर हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में कार सवार धमकाते रहे और उसे थाने के पास ले आये। बाद में आरोपियों ने पीडि़त के लड़के के फोन से उसके नबर पर कॉल कर बताया कि तेरे लड़के का अपहरण कर लिया है और लड़के को जिंदा चाहते है 7 लाख रूपये उनके पते पर ले आना। पुलिस ने प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामलें में खदानिया निवासी शहजाद को दस्तयाब कर पुछताछ कि जिस पर आरोपी ने खुलासा कर बताया कि 10 अप्रैल को उसने तीन व्यक्ति जिनमें एक राजस्थान व एक दिल्ली पुलिसकर्मी है उनको फोन कर खदानिया बुला लिया। तीनों व्यक्ति एक स्वीट कार से आये और नाबालिक की बाइक के आगे गाड़ी आगे लगाकर नाबालिक को पटक कर ले गये। बाद में आरोपियों ने कार में नाबालिक की मारपीट करते और पीड़ित के पिता से दो लाख रूपये की मांग करने लगे। वही पीड़ित की सुचना पर पुलिस थाना एसएचओ अजीत सिंह ने चारों और नाकाबंदी करवाई। वही आरोपीयान का लगातार पुलिस के द्वारा पीछा करने के आरोपी अपहर्त नाबालिक को रामगढ़ में पटक कर फरार हो गये। वही पुलिस ने मामलें में शहजाद पुत्र घीस्या निवासी खदानिया को गिरतार कर वारदात के काम में ली एक स्विट कार को जप्त कर लिया। एसएचओ ने बताया कि मामलें में पुलिस को राज. पुलिस के एक पुलिसकर्मी अकबर, दिल्ली पुलिसकर्मी फिरोज व माजीद पुत्र समसुद्दीन निवासी नसवारी पुलिस थाना गोविन्दगढ़ की तलाश जारी है जिनकी गिरतारी के लिए प्रयास जारी है।