पूर्व विधायक सिंघल ने जरूरतमंदों हेतु भोजन व्यवस्था का किया उद्घाटन
अलवर (राजस्थान) मत्स्य चाट समिति अलवर की ओर से जरूरतमंदाे काे निःशुल्क भोजन के वितरित का उद्घाटन पूर्व विधायक बनवारी लाल सिघल ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सिघल ने मत्स्य चाट समिति की प्रशंसा करते हुए कहाॅ लाॅकडाउन की विषम परिस्थिति मे जरूरतमंद लाेगाे काे निःशुल्क भोजन कराकर देवदूत का कार्य किया। उन्हाेने कहाॅ की इस कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बधाई के पात्र है। उन्हाेने समिति के पदाधिकारियों व इस सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया व जरूरतमंदो को समिति के द्वारा उनके यथासंभव स्थान पर भोजन पहुँचाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। जानकारी के अनुसार मत्स्य चाट समिति अलवर द्वारा लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों मे कोरोना पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ चलाये जा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम के तीसरे दिन का शुभारंभ अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल द्वारा सुंदरवन रिसोर्ट में किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने मुफ्त भोजन योजना के तीसरे दिन 400 जरूरतमंद लोगों हेतु बनाये जा रहे भोजन के दौरान पैकेट्स की पैकिंग को देखा। साथ में श्रमदान कर भोजन के पैकेट पैक करवाये। जिसमें चपाती,पनीर की सब्जी,चावल,अचार,बिस्कुट व पानी की बोतल आदि को पैक कर वितरण के लिए भेजा गया। इस दौरान सिंहद्वार टेंट किराया व्यवसाय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी संरक्षक अतुल शर्मा मत्स्य चाट समिति के अध्यक्ष मम्मन सैन सचिव मुकेश अग्रवाल संयुक्त व्यापार महासंघ के महामंत्री राकेश शर्मा महेश सोनी सोनू सैनी बंटी सैनी भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित कौशिक भाजपा के पूर्व आईटी संयोजक राजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- जीतेन्द्र जैन