विधायक ने अस्पतालों में उपकरण खरीद एवं वेक्सिनेशन कार्यक्रम के लिए 4 करोड रुपए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी को स्वीकृत करने के लिए लिखा पत्र
अलवर (राजस्थान) किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द चंद खैरिया ने अलवर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिख कर वेक्सिनेशन के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने के लिए कहा है। विधायक दीपचन्द खैरिया ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं के वैक्सीनेशन हेतु विधायक निधि से राशि स्वीकृति करने के लिए कोरोना महामारी के कारण स्थितियां विकट हो रही हैं। आमजन का जीवन बचाने के लिए युवाओं में वैक्सीनेशन करना अति आवश्यक है । इसलिए विधायक निधि से 3 करोड़ पर राशि स्वीकृत करने की अनुमति दी जाती है । जल्द से जल्द यह राशि जनता तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए स्वीकृति करे।
कोरोना महामारी चलते विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा सुधारने की आवश्यकता है जिसके लिए उपकरण किराए हेतु मेडिकल मध्य में 1करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की अनुमति दी
- रिपोर्ट- श्याम नूरनगर