शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान बहुत ही जरूरी- कांति प्रसाद मीणा

Feb 28, 2021 - 00:13
 0
शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान बहुत ही जरूरी- कांति प्रसाद मीणा

सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान बहुत ही जरूरी है। समाज में भामाशाहों का योगदान अतुलनीय रहा है। प्राचीन काल से इस देश में भामाशाहों की प्रेरणा चलती रही है। यह शिक्षा का मंदिर है यहां ज्ञान रूपी दीपक जल रहा है। मैं ह्रदय से सभी भामाशाहों का आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इस विद्यालय के विकास के लिए अपना योगदान दिया है। ‌यह बात थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने गांव नीमला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा बनवाए गए। नवनिर्मित कक्षा कक्ष के उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर नीमला गांव की पेयजल योजना के लिए 1 करोड़ 66 लाख रुपए की योजना स्वीकृत करवाने की घोषणा करने के साथ ही स्थानीय विद्यालय में शौचालय निर्माण करवाने की भी घोषणा  की। विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बैरवा ने बताया कि गांव के भामाशाह विश्राम पुत्र लक्ष्मण राम पांडू ने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय भवन में एक कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य करवाया था। जिसका उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा  विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ थानागाजी के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव वह सरपंच पिंकी देवी मीणा ने फीता काटकर किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मंच का संचालन विद्यालय के पीटीआई चरण सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपेंद्र रावल हरिओम पांडू भागचंद मीणा धर्म सिंह गुर्जर गंगा लहरी मास्टर देशरत्न मास्टर लोक रतन मास्टर रामजीलाल कोठीवाला रामकरण मीणा कजोड़मल गुर्जर रामअवतार छोटेलाल कालूराम शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................