श्रीराम मंदिर निर्माण से अयोध्या बनेगी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी - डॉक्टर शैलेन्द्र
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की बैठक गुरुवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के आदर्श विद्या मंदिर महवा में आयोजित कि गई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाला विशाल राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें विशाल राम मंदिर के साथ सीता रसोई प्रशासनिक भवन सहित अनेक भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर बनने के बाद अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को 108 एकड़ जमीन मे विकसित किया जा रहा है भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर सन 1528 से ही मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष चल रहा है अब तक 76 बार इस हेतु युद्ध हो चुके है और चार लाख से अधिक रामभक्तो का बलिदान हुआ है उन्होंने कहा की भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए चलाया जा रहा निधि समर्पण अभियान श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की तरह ही सम्पूर्ण विश्व के हिन्दू समाज को जोड़ने वाला साबित होगा भगवान श्रीराम जन जन की आस्था का केंद्र रहे हैं प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र जी ने उपस्थित भामाशाहों को अधिक से अधिक समर्पण करने का आह्वान करते हुए कहा कि अयोध्या में सिर्फ़ मंदिर ही नहीं बनेगा बल्कि पूरी दुनिया भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा ले सके इस हेतु श्री राम के द्वारा उनके काल में स्थापित की गयी मर्यादाओं से जुड़े स्मारकों का निर्माण किया जाएगा और आने वाले समय में अयोध्या भारत ही नहीं पूरे विश्व की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी बनेगा उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर सुख-समृद्धि व शांति के साथ अपना जीवन वैसे ही बिताएँगे जैसे रामराज्य में होता था। यह सिर्फ़ मंदिर निर्माण का विषय नहीं है बल्कि समाज के स्वाभिमान की पुनः प्रतिष्ठा हो रही है। प्रत्येक रामभक्त का समर्पण इसमें हो ऐसी योजना समाज के बंधुओं के साथ बनाकर जन-जागरण के कार्य में हम सभी को लगना होगा। इस अवसर पर भामाशाह सतीश अग्रवाल टूडियाना वाले ने दो लाख इक्यावन हजार महुआ निवासी लक्ष्मीनारायण किवाड़ियाँ ने एक लाख इक्कीस हजार रुपए एडवोकेट टीकम सिंह खेड़ला ने एक लाख एक हजार एक सो एक रुपए घनश्याम बालाहेड़ी ने एक लाख एक हजार एक सो ग्यारह रुपए अवधेश रमेश मेडिकल स्टोर ने एक लाख एक हजार एक सो एक रुपए रामनरेश शर्मा गहनोली ने एक लाख एक हजार एक सो ग्यारह रुपए मोहन बंसल ने एक लाख एक हजार एक सो ग्यारह रुपए राजेन्द्र गहनोली ने एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए नंदकिशोर बंसल ने एक लाख रुपये व दीपक मित्तल एक लाख ग्यारह हजार रुपए प्रहलादचंद गणेश कुमार बंसल मेडिकल वाले महवा ने एक लाख इक्कीस हजार रुपएभूपेंद्र बबलू शर्मा पाली द्वारा एक लाख इक्यावन हजार दिनेश खंडेलवाल खंडेलवाल मोटर्स एक लाख इक्कीस हजार किशोरी लाल अशोक कुमार गुप्ता टूडियाना वाले द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रुपए ,बाबूलाल डॉक्टर पंकज गुप्ता वेदांश हॉस्पिटल महुआ द्वारा एक लाख ग्यारह हजार दिनेश खंडेलवाल खंडेलवाल होटल महुआ द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रुपए समाजसेवी हरि ओम शर्मा केशरी वालों द्वारा एक लाख रुपए,डॉक्टर जगनमोहन गोयल नितिन गोयल गोयल हॉस्पिटल महुआ द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रूपए, प्रकाश चंद गुप्ता टूडीयाना वाले द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रुपए,बाबूलाल गणेश कुमार अग्रवाल टूडियाना वाले द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रुपएपूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा द्वारा एक लाख एक सौ एक रुपए गोविंद हलवाई महेश कुमार गोयल द्वारा एक लाख एक सो एक रुपया समाजसेवी रामकिशोर ठेकड़ा द्वारा एक लाख एक सो एक रुपए, हरदेव पावटा जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा एक लाख एक सौ एक रुपए घनश्याम तिवारी पावटा वाले महुआ द्वारा इक्यावन हजार रुपए दिनेश कुमार बंसल टुडियाना वाले द्वारा इक्यावन हजार रुपए पार्षद विजय कुमार सिंघल द्वारा इक्यावन हजार रुपए रामबाबू अग्रवाल बगीची वाले इक्यावन हजार रुपए रामराज गुर्जर उप चेयरमैन द्वारा इक्यावन हजार रुपए बहादुर अग्रवाल पूर्व अनाज मंडी अध्यक्ष द्वारा इक्यावन हजार रुपए राकेश बंसल पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा इक्यावन हजार रुपए काडूराम मीना अध्यापक लालपुर वाले द्वारा इकसठ हजार रुपए श्रीमती मौसमीदेवीअध्यापिका हरिप्रसाद मीणा हुड़ला वाले महवा अपने एक माह का वेतन भगवान श्री राम के मंदिर के लिए निर्माण के लिए समर्पण किया
बैठक में विभाग प्रचारक मुकेश जी चंद,जिला संघचालक भगवान सहाय सैनी,प्रांत धर्म जागरण टोली के सदस्य प्रो. धर्म सिंह मीणा का भी मार्गदर्शन मिला बैठक की अध्यक्षता महुआ समिति के अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता टूडियाना वाले ने की इस दौरान किशोर ठेकड़ा, हरदेव पावटा, टीकम सिंह एडवोकेट, गोपुत्र अवधेश अवस्थी, राजकुमार अवस्थी, अवधेश शर्मा, उदयभान घोसिंगा ,खेमसिंह गुर्जर ,दुलीचंद सैनी, दीपक भामाशाह लक्ष्मी नारायण बैरवा मेंबर, देवकीनंदन जांगिड़, नरेंद्र गौड़, घनश्याम बालाहेडी, विजय अग्रवाल, गोविंद, विशेष पाराशर सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे