भारत विकास परिषद शाखा बयाना ने मूक बधिर विद्यार्थियों को बांटे गर्म कपड़े
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बयाना ने गणेशी मार्केट स्थिति अग्रवाल मैरिज होम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी के सानिध्य में एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सौरव आर्य बीसीएमओ जयपुर के आतिथ्य में परिषद के मुख्य संयोजक रहे डॉ वेद प्रकाश आर्य जी के अवतरण "दिवस पर भारत माता एवं डॉ वेद प्रकाश आर्य के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सामूहिक वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया। उनकी स्मृति में मूक बधिर शारीरिक रूप से दिव्यांग बालक बालिकाओं को तीन दर्जन से अधिक बच्चों को गर्म वस्त्र जरकिन, शूज, केप, सॉक्स इत्यादि वितरण कर हौसला अफजाई किया।
मुख्य अतिथि विनीता स्वामी ने कहा कि ऐसे ईश्वर तुल्य बच्चों की सेवा ही ईश्वर सेवा है ऐसे सेवा भाव से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं तथा ऐसे कार्य करने के लिए भारत विकास परिषद हमेशा से ही बढ़ चढ़कर सेवा करता है। विशिष्ट अतिथि ने अपने पूज्य पिताजी को याद करते हुए उनके स्मरण साझा कर समय-समय पर सेवा के कार्य करने का संकल्प लिया। परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल ने अध्यक्षता करते हुए डॉ साहब को याद करते हुए परिषद में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों का संकल्प लिया। इस अवसर पर महिला प्रमुख रजनी गुप्ता सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन संस्कार प्रमुख रेनू मिश्रा चिकित्सा प्रमुख डॉ सावित्री मीणा संयुक्त सचिव स्वीटी शर्मा सेवा प्रमुख पूजा शर्मा भावना गुप्ता सोनिया गर्ग रेखा बंसल रजनी गर्ग अनीता गुप्ता मधु बंसल अर्चना मित्तल मधु देशमा निक्की बंसल कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमा प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर मयंक गर्ग घनश्याम मित्तल अशोक गोयल जितेंद्र रावत प्रमोद शर्मा मोहन इंदौलिया भूदेव पाराशर राजेश पाराशर सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।