भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लाेकसभा के शून्यकाल मे उठाया भरतपुर की सम्पर्क सड़क का मुद्दा
सासंद ने दाेनाे सडकाे काे राष्ट्रीय राजमार्ग मे सम्मिलित कराने की मांग की
भरतपुर (राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा में भरतपुर की सम्पर्क सडक की समस्याओं का मुद्दा उठाया। वही भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने बताया की लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भरतपुर की सम्पर्क सड़क की समस्याओं का मुद्दा उठाया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 भरतपुर से वाया ड़ीग,कामां, जुरहरा, हथीन, पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 तक सड़क की लम्बाई 130 किलो मीटर है। इस सड़क की स्थिती बहुत दयनीय हैं। उक्त सड़क पर वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा है। सड़क के बनने से पूरे क्षेत्र काे दिल्ली से सम्पर्क आसान होगा,इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 बहरोड़ से वाया अलवर, नगर, ड़ीग, गोवर्धन, मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 तक 160 किलोमीटर की सड़क धार्मिक पर्यटन से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इस सड़क की स्थिती भी बहुत खराब हैं। मैं पहले भी कई बार इस समस्या को उठाया है। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने अनुरोध किया कि मै आपसे सदन के माध्यम से अनुरोध करती हॅू। इन दोनों सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित कर इनका जीर्णोद्धार करवाया जाए।