एक बार फिर साइकिल पर निकले भीलवाड़ा जिला कलेक्टर, शहर का लिया जायजा
बारिश व संभावित तूफान एवं लॉकडाउन की तैयारी का लिया जायजा, भीलवाड़ा वासियो को जिला कलेक्टर पर है नाज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्शिवप्रसाद एम. नकाते मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच साइकिल पर शहर में हुई देर रात बारिश के बाद की स्थिति एवं कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन की पालना की जानकारी लेने निकले नकाते ने एमजी हॉस्पिटल में मेडिकल व्यवस्था, सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना एवं शहर में चल रहे सीवरेज कार्य का भी निरीक्षण कियाइतना ही नही जिले के उपखण्ड के गांवों में जाकर भी लोगो को सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं, नकाते द्वारा कोरोना महामारी में किये जा रहे कार्यो की काफी सराहना की जा रही है, यही नही लापरवाह लोगो के खिलाफ सख्ती बरतने से भी पीछे नही हट रहे हैं, वही कलेक्टर नकाते जिले के हर कस्बे से लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी की रिपोर्ट भी ले रहे हैं।
वही कोविड़ वैश्विक महामारी में पुलिस द्वारा बखूबी की जा रही ड्यूटी की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की, कलेक्टर का इस तरह शहर की गतिविधियों की जानकारी लेने निकलने से शहर वासी गौरवान्वित महशू स करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।