सिन्धी पंचायत खैरथल की बैठक हुई आयोजित
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत कार्यकारिणी की बैठक झूलेलाल मंदिर में मुखी मनोहर लाल रोघा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी एवं सचिव गिरधारीलाल ज्ञानानी ने बताया कि बैठक में झूलेलाल मंदिर के विस्तार की रूपरेखा तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय कमैटी का गठन किया गया जो मंहत शीतलदास व आर्किटेक्चर आदि से सलाह मशविरा कर रिपोंर्ट देंगे।इसके परिसर में स्वच्छता एंव सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने व सामुदायिक सुविधाओं में सुधार लाने पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुखी टीकमदास मुरजानी,अशोक महलवानी, गोविंद रोघा,अशोक खजनानी,बाबूलाल गोरवानी, प्रताप कटहरा, नारायण, निहलानी, कन्हैयालाल निरंकारी, प्रहलाद मंगलानी हीरालाल भूरानी,दिनेश माखीजा,नत्थूमल रामनानी, मुरलीधर तीर्थानी, चेतन दास हिर्दयानी, श्याम मंघनानी,नवल लखानी, घनश्याम पमनानी, सोनी पोपटानी, गोर्धनदास फुलवानी, राजकुमार लालवानी,नरेश भगतानी, कन्हैया लाल एमपीएस, हुकुमतराय किशनानी, जेठानंद सेजवानी, लीलाराम भगतानी,नंद केवलरामनी ने भी अपने-अपने विचार रखे।जिसमें बाबू गोरवानी यात्रियों के आवास के लिए सुविधाऐं शुरु करने व अशोक खजनानी ने संपूर्ण परिसर में स्थापत भवनों का जीर्णोद्धार कर सुव्यवस्थित रूप से बनाने का सुझाव दिया।