चार दिन से पेयजल सप्लाई बाधित, पानी का टैंकर मंगवाकर जलापूर्ति कर रहे ग्रामीण
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/मनीष सोनी) ग्राम पंचायत बर्डोद में अज्ञात कारणों के कारण गत चार दिन से पेयजल सप्लाई बाधित हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, जलदाय विभाग के कर्मचारियों,और अधिकारियों के प्रति ग्रामीण लोग आक्रोशित हैं। कस्बे के सुबेसिंह राणाजी , रामसिंह चौहान, राजेश मास्टर, श्याम सिंह, नित्यानंद शर्मा, राजकुमार, छोटेलाल डिलर, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, सुरेन्द्र सोनी, बिशन लाल शर्मा, राजेश राठी, संजय गुप्ता, सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने बताया कि बीते चार दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित बनी हुई है। जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति के लिए हम लोग स्वंय के खर्चे से पानी के टैंकर मंगवाकर जलापूर्ति कर रहे हैं। स्थानीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी में कोताही करते हैं। वहीं जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारी रामशरण, धर्मवीर,से बाधित पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पानी की मोटर फूंक जाने,ए़ंव बेरापुर के समीप पेयजल राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण सप्लाई बाधित हुई। नई मोटर लगा दी गई है। और क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। बुधवार को सुबह पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से हो जाएगी।