जाहरपीर गोगाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नौती
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) मंगलवार को कस्बा क्षेत्र में गोगानवमी पर्व मनाया गया। मौके पर महिलाओं ने अपने अपने घर में जाहरपीर गोगाजी महाराज की ज्योत जगाई। साथ ही खीर, पुड़ी,मालपुवे, सहित विभिन्न प्रकार की खाध साम्रगी बनाकर जाहरपीर गोगाजी महाराज के भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं कस्बा सहित इस पास के श्रद्धालुओं ने बस स्टैंण्ड पर स्थित जाहरपीर गोगाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर अपने ओर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। गोगानवमी की पूर्व संध्या पर सोमवार को मंदिर सेवा समिति, नवयुवक मंडल,और ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में आकर्षक, मनमोहक ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। जो कि प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। मन्दिर के समीप लगी दुकानों पर महिलाओं ने घरेलू उपयोगी वस्तुओ की खरीददारी की। स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।