भाजपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

May 18, 2021 - 22:44
 0
भाजपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में एवं भीलवाड़ा जिले के सभी उपखंड कार्यालयों पर विधायक प्रधान चेयरमैन एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन! बारिश के दरमियान भाजपा पदाधिकारी छाता लेकर पहुंचे और दिया ज्ञापन  इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में 9 माह पूर्व पीएम केयर्स फंड से भेजे गए 25 वेंटिलेटर को अभी तक संचालित नही किए जाने सहित जिले  की मेडिकल सुविधाओं व व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा  आज जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्री में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व मे एवम जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को विधायक प्रधान चेयरमैन मंडल अध्यक्ष  के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा 
 भाजपा जिलाध्यक्ष  तेली ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की आम जनता को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 9 माह पूर्व पीएम केयर्स फंड से भीलवाड़ा जिले में 25 वेंटिलेटर भेजे गए थे जिनको अभी चिकित्सा प्रशासन द्वारा दुर्भावनावश संचालित नहीं किए जाने से आम जन गरीब लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है वही वेंटिलेटर के अभाव में कई लोगों की जानें जा रही हैl 
जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि चिकित्सा प्रशासन व जिला प्रशासन को इस संदर्भ में कई बार लिखित में जानकारी दिए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया गया जिलाध्यक्ष तेली ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के नेताओं के दबाव में पीएम केयर्स फंड के मेडिकल उपकरणों को संचालित नहीं करना आमजन के साथ कुठाराघात व राज्य सरकार की ओछी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है  जिलाध्यक्ष  तेली ने कहा कि भामाशाह व आयुष्मान योजना को बंद कर चलाई गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा आम जन योजना के चक्कर में परेशान हो रहे हैं , आज तक भीलवाड़ा जिले के निजी चिकित्सालय में चिरंजीवी योजना के तहत एक भी रोगी को इलाज नहीं दिया गया है तथा यह योजना मजाक बनकर रह गई है इसी के साथ  जिले में रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है वही मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है lलेकिन प्रशासन संक्रमितओं की तथा मौतों के आंकड़े को छुपा रहा है तथा कोरोना जांच के नाम पर महज खाना पूर्ति किजा रही है जो आंकड़े भेजे जा रहे हैं  जांच रिपोर्ट 3 से 4 दिन में आने से आम जनता दहशत के वातावरण में है , वैक्सीन लगने के बाद अनिवार्य रूप से पेरासिटामोल की गोलियां भी दी जाए जबकि वैक्सीन लगाने वाले को  वैक्सीन  लगने के बाद अधिकतर लोगों को बुखार आती है अतः पेरासिटामोल की गोली लेना आवश्यक है  राज्य सरकार वैक्सीन लगाने वाले को पेरासिटामोल  गोलिया नहीं देकर वैक्सीन लगाने वालों के साथ कुठाराघात कर रही है
l भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ रघु शर्मा होने के बावजूद हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय के उपकरणों को कबाड़ में रखा जा रहा है वही भाजपा सरकार के दौरान स्थापित चालू अच्छे उपकरणों को भीलवाड़ा से केकड़ी ले जाकर भीलवाड़ा की जनता को इलाज से वंचित किया जा रहा है जो भीलवाड़ा की जनता के साथ में  कुठाराघात और अन्याय है जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी l जिलाध्यक्ष तेली ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो संक्रमितओं की संख्या व मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगीl इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर  जोशी जिला महामंत्री बाबूलाल  टाक  जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक राजेश सेन राजकुमार आचलिया महावीर समदानी  राकेश कसेरा अजीत सिंह केसावत उपस्थित थे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................