राष्ट्रीय मानव अधिकार की प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में भीलवाड़ा जिले की हुई प्रशंसा
कोरोना संक्रमण की गति को रोकने को लेकर जिला प्रशासन की तारीफ
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को वर्चुअल ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनोचिकित्सक विभाग के डॉक्टर राजमल मीणा ने कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में फेल रहे कोरोना संक्रमण की गती को रोकने व आमजन को बचाने गरीब परिवारों तक कोरोना के बारे में जानकारी देने को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी जिला अध्यक्षों को अवगत करवाया और कोरोना महामारी के भयावह स्थिति को सभी आम जनों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार प्रशासन का सहयोग देकर समाज सेवा के प्रति कार्य करने को लेकर कहा इस बीच भीलवाड़ा जिले की प्रशंसा करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी ने कहा कि जिस प्रकार भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की गति को रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से कोरोना की गति कम हुई है इसको लेकर संगठन ने भीलवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं यूथ संगठन महासचिव वह अजमेर संभाग प्रभारी पवन बावरी को बधाई दी
कोरोना से बचने को लेकर आम जन तक इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए बावरी ने विश्वास दिलाया कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा संगठन पहुंचेगा और लोगों लोगों तक वैक्सीनेशन लगवाने व कोरोना से बचने की पालना करने के लिए लोगों से समझाइश करेगा। इस दौरान समाज सेवा के प्रति अग्रसर रहने को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को शपथ दिलाई ।