समाज सेवा पर सदैव तत्पर रहते हैं भीम आर्मी झुंझुनूं विधानसभा अध्यक्ष संगीत गोठवाल
झुंझुनू / सुमेर सिंह राव
संगीत गोठवाल पिछले 5 वर्ष से समाज के लिए भीम आर्मी में कार्य कर रहे हैं और समाज की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जहां लोग जिस उम्र में अपना भविष्य बनाने में लगे रहते हैं उस उम्र में संगीत गोठवाल समाज सेवा में लगे हुए हैं। जिस समाज में अपने बच्चों को सिर्फ नौकरी जाब लगने का सपना होता है उसी समाज में संगीत गोठवाल उन्ही चंद लोगों में से एक है
जिन्होंने खुद का भविष्य ना बना कर समाज सेवा में लगे गए और आज के यूथ आइकन है। हमारे संवाददाता से मुलाकात के दौरान गोठवाल ने बताया कि सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भारत देश में आज भी दलितों की स्थिति बहुत खराब है। कई राज्य में तो स्थिति बहुत ज्यादा ही खराब है। दलितों को आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। सरकार की सभी नीतियां योजनाएं लोगों के दिलो और दिमाग से जातिवाद का जहर निकालने में नाकाम साबित हुई। यदि सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी का एक औसत भी निकाला जाए तो दलितों की हिस्सेदारी बहुत कम है। गोठवाल लगातार खून, एसडीपी,आरडीपी, प्लाज्मा,की व्यवस्था भी करवाते आ रहे हैं। इनका कहना है कि आपको रक्त के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है। आप सीधे हमसे संपर्क करें आपको हर जगह रक्त की व्यवस्था करवाई जायेगी। संगीत गोठवाल का भीम आर्मी के बारे में कहना है कि भीम आर्मी निस्वार्थ भाव से अपने समाज और समाज के लोगों के लिए कार्य करतीं आ रही