रक्तवीर बलराम गुर्जर ने SDP डोनेट कर युवाओं के लिए पेश की प्रेरणादायी मिशाल

Oct 17, 2021 - 03:51
 0
रक्तवीर बलराम गुर्जर ने SDP डोनेट कर युवाओं के लिए पेश की प्रेरणादायी मिशाल

सीकर / सुमेर सिंह राव 


हम सब हैं युवा शक्ति, निभाएं अपना कर्तव्य महान। करें हम सब मिल रक्तदान, रक्तदान है महादान। रक्तदान नहीं कोई आम दान। इन पंक्तियों को सार्थक कर युवाओ के लिए प्रेरणादायी मिसाल पेश की है बलराम गुर्जर ने

जिन्होंने काफी सक्रिय रूप से भूमिका निभाते हुए मानवीयता का पाठ पढ़ाया। सीकर शहर के श्री कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती पेशेन्ट शकुंतला देवी की अचानक से प्लेट्स गिर जाने पर डॉक्टर SDP के लिए बोला तो पेटेंट के परिवार के कई परिजनों के ब्लड ग्रुप नहीं मिलने पर परिजनों ने विवेकानन्द नवयुवक मंडल-हर्ष के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सैनी से सम्पर्क कर पूरी जानकारी दी। सैनी ने b+के स्टार जीवनदाता रक्तसेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले 9 बार रकदान कर चुके रक्तविर बलराम गुर्जर को call के माध्यम से सुचना दी रक्तदाता ने अपने जरूरी कार्य को छोड़कर अल्प समय में मित्तल हॉस्पिटल ब्लड बैक सीकर पहुँचकर रक्त पीड़ित के लिए जीवनरूपी खूनदान किया!आपकी मानवीय सेवा को दिल से सेल्यूट करते है इस मानवीयता रूपी कार्य की हर किसी को दिल से जमकर सराहना करनी चाहिए। धोद तहसीलदार सुशील जी सैनी, श्री कल्याण ब्लड बैंक के तकनीकी सलाहकार सत्येंद्र जी कुड़ी और नेहरू युवा संस्था से बीएल मील आदि ने आभार व्यक्त करते हुए डॉनर की सराहना की ओर बताया कि युवाओं को इस प्रकार के मानवीयता रूपी कार्यों में आगे आकर अपना अहम योगदान देना चाहिए। रक्तदान करना हर किसी के बस बात नही है। यह तो करने वाला व्यक्ति उस जरूरतमंद के लिए ईश्वरीय स्वरूप होता है, जिसको सख्त आवश्यकता हो। अतः वर्तमान में युवाओ को आगे आकर रक्तदान करने की सख्त जरूरत है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................