कठूमर पंचायत समिति परिसर में पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद का हुआ वितरण, 2 को शांतिभंग में किया गिरफ्तार
कठूमर /अशोक भारद्वाज
उपखंड मुख्यालय कठूमर पर शनिवार को बंसल खाद बीज भंडार पर आए 1000 उत्तम डीएपी खाद के कट्टे जो कि मुख्य बाजार स्थित अग्रसेन मार्केट में स्थित है। पर खाद के कट्टो का वितरण होना था लेकिन अनियंत्रित भीड़ और एक हजार कट्टे उपलब्ध होने के चलते पंचायत समिति परिसर में स्थित कृषि विभाग कार्यालय पर सोनू बंसल, केदार बंसल द्वारा सहायक कृषि अधिकारी उत्तर क्षेत्र के मदन लाल और दक्षिण क्षेत्र के पदम सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में खाद के कट्टो का वितरण किया गया।
वही लाइन में लगी 50 वर्षीय बुगला पत्नी नंदराम गुर्जर निवासी मैथना की भीषण गर्मी होने के चलते ब्लड प्रेशर से तबीयत खराब हो गई। उसने बताया कि सुबह से भूखी प्यासी लाइन में लगी हुई थी। और लाइन में लगे लोग एक दूसरे को धक्का देकर अव्यवस्था फैला रहे थे।
इस दौरान पुलिस द्वारा दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक नाथूराम यादव, रामगोपाल चौधरी, सतीश, दिगंबर सिंह, हरिदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।