जेसीबी चालक ने महिला को कुचला, हुई मौत

Oct 17, 2021 - 04:48
 0
जेसीबी चालक ने महिला को कुचला, हुई मौत

भीलवाडा / बृजेश शर्मा  

शाहपुरा तिराहे के पास  डामर प्लांट में शुक्रवार रात को जेसीबी के पंजे के नीचे कुचल कर महिला की मौत हो गई। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में स्थित शाहपुरा तिराहे पर बीती देर रात जेसीबी चालक ने डामर-गिट्टी प्लांट के चौकीदार की पत्नी पर जेसीबी चढ़ा दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। 
घटना का पता शनिवार सुबह प्लांट पर ही सोये उसके पति के आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर पास के कमरे में सो रहे बेटा बहु बाहर आए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।

मांडल पुलिस के मुताबिक स्टेशन खेड़ा निवासी मंसूरिया कंजर, उसकी पत्नी मसरू (70) व इसके बेटे-बहू शाहपुरा तिराहे के पास स्थित गिट्टी डामर प्लांट पर चौकीदारी करते हैं और वहीं रहते हैं। शुक्रवार रात को दोनों पति पत्नी प्लांट में एक तरफ जमीन पर सो रहे थे। रात को प्लांट में चालक जेसीबी खड़ी करने आया था। इस दौरान जेसीबी का पंजा मिसरू पर रख दिया। जिससे उसका सिर कुचल गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे मंसूरिया ने पत्नी मसरू को आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मसूरिया को कम दिखाई पड़ने से उसने अपने बेटे से कहा कि मसरू बोल नहीं रही है। इस पर उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसका सिर कुचला हुआ था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलने पर पर एएसपी, डीएसपी और दो थाना प्रभारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।मांडल थाना प्रभारी मुकेश वर्मा, चौकी प्रभारी चिराग खां मोके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर हालात उच्चाधिकारियों को बताये। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, डीएसपी मांडल सुरेंद्र कुमार के साथ ही बनेड़ा थाना प्रभारी नंद लाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जांच में सामने आया कि मसरू और उसका पति चौक में जमीन पर, जबकि कुछ दूरी पर बेटे बहू खाट पर सो रहे थे। देर रात लांट पर एक चालक जेसीबी लेकर आया, जिसने मसरू को कुचल दिया। इसके बाद चालक मौके से भाग छूटा। पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर जेसीबी की आवाज से किसी भी परिजन का नहीं जगना पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................