दूसरे दिन हुआ रावण दहन, खुले बाजार
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
जिले के बीगोद कस्बे में रावण दहन को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया। पुलिस थाने पर करीब दो घण्टे तक हुई ग्रामीणों की वार्ता के बाद ग्रामीणों ने सायंकाल को रावण के पुतले का दहन किया और बाजार भी खोल दिए।
ग्रामीणों से वार्ता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह पहुंचे और पुलिस थाने पर बार्ता शुरू । वार्ता में पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र भट्ट जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच गणेश पारीक, श्यामलाल सेन, श्यामलाल खटीक, हरकचंद आगाल, श्यामलाल मुंदड़ा सहित अन्य ग्रामाण प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस द्वारा शुक्रवार की की गई लाठीचार्ज कार्रवाई का विरोध करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया।ग्रामीणों ने मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और चामुंडा माता मंदिर पर करीब बीस दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में चोरों को नहीं पकड़ने और त्योहारों पर सख्ती बरतने का विरोध किया।
गौरतलब है कि कस्बे में कोरोना गाइडलान की पालना को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को रावण दहन नहीं दिया जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य बाजार बंद कर विरोध जताया।
शनिवार को भी दिनभर बाजार बंद रहे। देर शाम को हुआ दहन
पुलिस थाने पर ग्रामीणों से वार्ता के बाद देर शाम को रावण के पुतले का ग्रामीणों ने दहन किया।
इनका कहना है
बीगेंद में रावण दहन को लेकर ग्रामीणों से पुलिस थाने पर वार्ता की गई जिसमें ग्रामीणों की मांग के अनुसार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। रावण के पुतले का दहन भी ग्रमीणों ने किया और बाजार भी खोलें।
गजेंद्र सिंह जोधा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा