भीलवाड़ा में सजेगा कुश्ती का दंगल
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
सिंथेटिक शहर में भीलवाड़ा में 26 अक्टूबर से तीन दिन तक कुश्ती का प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, भीलवाड़ा मजदूर संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने बताया कि नगर परिषद के चित्रकूटधाम मैदान पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को भव्य व सफल बनाने के लिए. व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से पुरुष व महिला पहलवानों की टीमें शामिल होंगी। आयोजन को सफल बनाने और बाहर से आने वाली टीमो की मेजबानी के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है। मजदूर संघ के महामंत्री बंशीलाल माली ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग की कुश्तियां होंगी। फ्री स्टाइल में 57, 61, 65-70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा होंगी। भीलवाड़ा मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नन्दलाल माली ने बताया कि ग्रीको रोमन कुश्ती 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगी। महिला पहलवानों की कुश्ती 50,53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 76 किलोग्राम भार वर्ग में होगी। आयोजन से जुड़े जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि पहलवानों की उम्र 20 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। जूनियर केटेगरी के 18 वे 19 वर्ष के पहलवान मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर खेल सकेंगे। वजन में 2 किलो की छूट रहेगी। सभी पहलवानों को आधार कार्डमूल निवास बदो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। संघ के संगठन मंत्री दिनेश पाराशर ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा के विभिन्न वर्गों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने ओर भोजन की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।