बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बहरोड़ पहुंचे भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी आज दोपहर बाद बहरोड नीमराणा शाहजहाँपुर कस्बे में पहुंचे। जहां पर कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कस्बों का दौरा कर हालात के बारे में जानकारी ली। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड की दूसरी लहर से ज्यादा खतरा है जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत आपातकालीन सेवा को खुला रक्खा गया है । साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के चलते लोगो को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का पहना अनिवार्य है साथ ही दो गज की दूरी के साथ साथ लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके । वहीं बाजार का समय व सम्पूर्ण दुकानों के खुलने पर कहा कि सरकार का जो आदेश आएगा हम उसकी पालना करेंगे । जिन दुकानों के खोलने की अनुमति दी गई है वो ही खुलेंगी । इस दौरान नीमराणा asp गुरुशरण राव , कार्यवाहक dsp रोहिताश , थाना प्रभारी विनोद सांखला सहित जाप्ता मौजूद रहा ।