ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधायक ने दी 2500000 रुपए की राशि
चौरीचौरा (गोरखपुर, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर चौरीचौरा की विधायक ने आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया
हम आपको बता दें कि चौरी चौरा क्षेत्र की महिला विधायक संगीता यादव ने अपने विधायक कोष से क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए ₹2500000 राशि दान देने की बात कही विधायक के मदद करने की बात को लेकर चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है
लोगों का कहना है कि जहां कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन न मिलने के कारण दम तोड़ ना पड़ रहा है ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट से काफी लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल पाएगी
विधायक संगीता यादव के इस सराहनीय कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष विनोद शर्मा, संजय तिवारी, सोनू चौरसिया, राजदेव पासवान, यसवंत सिंह, राजेंद्र पांडे, रामपाल सिंह, राधेश्याम राजभर, भास्कर शर्मा, राहुल जायसवाल, मुरारी यादव आदि ने बधाई दी