शहीद हैड कांस्टेबल अजीत सिंह के स्मारक निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
बहरोड अलवर
बहरोड उपखण्ड के गण्डाला गाँव में शहीद हैड कांस्टेबल अजीत सिंह के स्मारक के लिए सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में शहीद के परिजनों ने पंडित औमप्रकाश जोशी के मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। परीजनों के अनुसार कि अमर शहीद की मूर्ति का अनावरण उनके शहीद दिवस 19 फरवरी 2021 में किया जायेगा। शहीद के बड़े भाई जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि कोबरा बटालियन 204 के हैड कांस्टेबल अजीत सिंह 11 फरवरी 2020 को हुए नक्सली हमले के दौरान लोहा लेते हुए सीने में गोली लग जाने से गम्भीर घायल हो गये थो और 19 फरवरी 2020 को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली थी।
अमर शहीद की याद को चिर स्थाई बनाने व नई पीढी में देशभक्ति के भावना जगाने के लिए स्मारक बनाकर उनके शहीद दिवस 19 फरवरी 2021 में मूर्ति अनावरण किया जाना है। जिसको लेकर सोमवार को पंडित औमप्रकाश जोशी की ओर से किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया है। इस अवसर उनके बड़े भाई जोगेन्द्र सिंह, अनुज संदीप कुमार, शहीद के पुत्र आशीष व अभिषेक तथा शहीद के भतीजे कपिल, सचिन, विजयदीप, विकासदीप एवं ग्रामीण शिक्षाविद सुजान सिंह, समाजसेवी कर्णसिंह लोहराण, कैलाश पंच, भोपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप यादव, श्रीभगवान, लक्ष्मण सिंह, पप्पूराम, सुरेन्द्र सिंह, विकास, प्रमोद, महावीर सिंह, रामकिश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।