श्रावण मास में पहली तेज बारिश होने पर भूमीपुत्र किसानों के खिंले चेहरे
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा में स्थित खेत खलिहानों में किसानो ने खरीफ की फसल आषाढ मास में बोई थी लेकिन बर्षा नही होने की स्थिति में पानी के अभाव के कारण फसल सूखने लगी। इस दौरान कुछ किसानो ने ट्यूबवैल के द्वारा फसलो की सिंचाई प्रारम्भ कर दिया था। वही क्षेत्र में पानी की अनुपलब्धता के चलते अधिकतर भूमीपुत्र किसानों की फसले सूखने पर उनकी चिंता सताने लगी एवं किसान प्यासे पपीहे की तरह ईश्वर से बारिस होने का इन्तजार कर रहे थे जिसके उपरांत शुक्रवार को श्रावण मास में तेज बारिस होने पर भूमीपुत्र किसानों के चेहरे पर मुस्कराहट दिखाई देने लगी तथा ग्राम पंचायत नारायणपुर में भूख एवं प्यास से तड़पते हुए बेजुबान दर-दर भटकने वाली गाय एवं सांडो के लिए जगह-जगह पानी के गड्ढे भर गए जिनसे उनके पीने के लिए पानी प्राप्त हुआ है।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट