दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी, सूचना के 3 घण्टे बाद तक पुलिस पुलिस की दिखी उदासीनता, नही लिखी रिपोर्ट
अलवर जिले के माचाड़ी कस्बे के बस स्टैंड पर श्यामसुंदर खंडेलवाल S/O द्वारका प्रसाद खंडेलवाल की काले रंग की डीलक्स मोटरबाइक RJ02 ES2877 सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे दुकान के पास स्थित गली में से चोर-चोरी कर ले गे। जब दुकान मालिक दुकान के ऊपर बने मकान पर से उतर कर नीचे आया।और गली में देखा तो बाइक नहीं मिली उन्होंने चारों ओर देखा और आसपास लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी बाइक की जानकारी नहीं दी। तब उन्होंने 100 नंबर पर तुरंत बाइक चोरी की जानकारी दी। 100 नंबर पर बताया गया कि आप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। लेकिन पुलिस थाने वाले बार-बार कटवा रहे हैं थाने के चक्कर। थाने पर गए तब उनसे कहा कि आपने हमें सूचित कर दिया है। हम पता लगाते हैं।और तब तक आप भी जानकारी करें। फिर शाम करीब 7:30 बजे कस्बे के बस स्टैंड पर आकर मकान व दुकान के पास का मौका मुआयना किया और मंगलवार को थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा गया।
आखिर क्यों इस तरह से पुलिस कर रही है परिवादी को परेशान
- रिपोर्ट:- भगीरथ शर्मा