मकराना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर ग्रेटर महापौर व तीन पार्षदों के निलंबन को लेकर दिया धरना
गहलोत सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
मकराना (नागौर, राजस्थान) जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों के असवैधानिक राजनीतिक द्वेषता पूर्ण निलंबन को लेकर भाजपा शहर मंडल की ओर से मकराना उपखंड कार्यालय के बाहर राजस्थान सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने प्रदर्शन का नेतृत्व मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने किया और जयपुर ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या बताई। मुरावतिया ने कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई मेयर को निलंबन करना खुला लोकतंत्र का अपमान है। इस दौरान कार्यकर्ता मोहन सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस सरकार की इन्ही नीतियों के कारण राजस्थान में कांग्रेस पीछड़ती जा रहा है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर का निलंबन वापस किए जाने सहित पार्षदों को बहाल किए जाने की मांग की। इस मौके पर शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र रान्दड, किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रेमप्रकाश मुरावतिया, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र व्यास, जिला उपाध्यक्ष रमेश व्यास, महामंत्री विक्रम सिंह, जिला मंत्री महेश काबरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री शब्बीर गैसावत, बोरावड मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सर्वेश्वर मांधनिया, नन्द सिंह चौहान, बजरंग शर्मा, कृष्णा दाधीच, शैलेश जोशी, राधा बल्लभ व्यास, नेमीचंद खंडेलवाल, विनय प्रताप सिंह, कुणाल सिंह, बंसीलाल रेन, श्रवण सिंह, युवा मोर्चा प्रभारी अजय पवार, पार्षद देवी सिंह, ईश्वर बंजारा, विनोद सोलंकी, बालकिशन सिंगोदिया, अफजल भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद