भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

May 5, 2021 - 23:21
 0
भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष वर्मा) पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा के विरोध में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में उपखण्डाधिकारी वर्षा मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।  ज्ञापन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर ममता बनर्जी मुर्दाबाद टीएमसी मुर्दाबाद टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया गया है पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या,महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं दुखद हैं। दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं दोषी लोगों को गिरफ्तार कर उनपर हत्या का केस चलाये जाने एवं राष्ट्रपति शासन लगाकर राज्य को सेना के हवाले किये जाने की मांग की है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर खुशीराम पुनिया अध्यक्ष आजऊ पाहुआ ग्रामीण मंडल की अध्यक्षता में सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भगवान सिंह कटारिया, बृजेंद्र प्रजापत, महामंत्री रोहित बंसल, मंत्री सतीश पटवा,  सतीश सैनी, पार्षद मक्खन पंजाबी, किसान संघ अध्यक्ष गंगा यादव, लबी जायसवाल, पीयूष जैन, हर्ष सोलंकी  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................