संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में कुम्हेर में निकाला फ्लैग मार्च
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष वर्मा) उपखंड मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त पीसी वेरवाल के नेतृत्व में बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार में होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उन्होंने चेताया कि इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयंकर है इसमें सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है यह कार्य केवल पुलिस व प्रशासन का नहीं है इसमें आम जनता का सहयोग भी आवश्यक है। संभागीय आयुक्त ने सोशल डिस्टेंस की पालना करने, 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं आवश्यक कार्य होने पर ही मुंह पर मास्क लगाकर घर से निकलने की हिदायत दी। संभागीय आयुक्त ने डीग-भरतपुर रोड़ से मुख्य बाजार में राउंड किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानों का एक टाइम निर्धारित कर दिया गया है जो सीमित समय तक ही खोलें, फील्ड की मशीनरी घर-घर तक जाकर सर्वे करें और लक्षणों के आधार पर संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनको दवाई दें। संक्रमण की गति अभी बहुत तेज है। अभी जो रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है इस पखवाड़े में हमारा सीमित प्रयास है कि कहीं भी भीड़ ना हो और जो आवश्यक चीजें हैं वह उन लोगों को मिलें। लोग एक दूसरे से कम मिलेंगे तभी हम कोरोना को नियंत्रण में कर पाएंगे। मार्केट में कुछ लोग नियमों का उल्लघंन करते पाए गए उनको समझाया गया और उनके चालान भी काटे गए। अब सुबह से शाम तक मॉनिटरिंग की जाएगी। लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले और अगर जाना जरूरी है तो वह जितना भी कोरोना प्रोटोकॉल है उसका पालन करें। वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बारे में भी प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दूसरे दिन ही आ जाए। इस दौरान उपखण्डाधिकारी वर्षा मीना,थाना अधिकारी हवासिंह सहित अन्य पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद थे।