कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना ही पुलिस की प्राथमिकता- सेंगथिर
पुलिस महानिरीक्षक ने किया जहाजपुर क्षेत्र का दौरा,
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जहाज़पुर अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगथिर बुधवार को जहाजपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस द्वारा बनायी गयी बस स्टैंड चेकपोस्ट पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा वहां पर तैनात पुलिस जवानों व पुलिस मित्रों से बातचीत कर गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उनका मनोबल बढाया। इस दौरान जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने जहाजपुर वृत क्षेत्र में किये गये नाकाबंदी व चेकपोसट के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक से जानकारी प्राप्त कर इसे कड़ाई से पालना करने को कहा।
आईजी ने बताया कि लोगों को गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए। इसका उल्लंगन करने पर पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। बेवजह लोगों के घुमने पर पाबंदी है, बाजार में आए तो संस्थागत क्वारंटीन किया जायेगा। पुलिस द्वारा दो दिन से की सख्ती के अच्छे परिणाम आये है। अभी भी लोग सब्जी मंडी व चिकित्सालय के नाम से अकारण बाजार में आ रहे है, जिससे संक्रमण फैल रहा है। इसे रोका जाना प्राथमिकता है।
पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि आज अजमेर रेंज के आईजी की विजिट से चेकपोस्ट पर तैनात सभी कार्मिक व पुलिस मित्रों की हौसला अफजाई हुई है। पुलिस अब दुगने उत्साह से जहाजपुर कोरोना गाइड लाइन की पालना करेगी।