नेवरी की बेटी सुनीता का आरएएस में चयन होने पर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
बाघोली (उदयपुरवाटी, झुंझुनू/ सुमेरसिंह राव) नेवरी गांव की बेटी सुनीता सैनी का आरएएस में 158 वीं रैंक के साथ चयन होने पर दूसरे दिन रविवार को पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी उदयपुरवाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिठाइयां खिलाकर अभिनंदन किया । सुनीता सैनी ने बताया की मैंने मेरे माता-पिता की प्रेरणा से ही प्रथम प्रयास में आरएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । मेरा अब आगामी लक्ष्य आईएएस बनना है ।
पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी ने कहा की सुनीता सैनी की उक्त सफलता से क्षेत्र में नारी शक्ति एवं युवा वर्ग को निश्चय ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर पर चंवरा के श्री राम सैनी वरिष्ठ अनुदेशक सरकारी आईटीआई खेतड़ी, चौथमल सैनी, धर्मेंद्र कुमार, अध्यापक मूलचंद सैनी चंवरा, धनराज दया, लड़की के पिता तेजपाल सैनी, बंशीधर, मुकेश, राजेंद्र प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।