तालाब दीवार पर बैठे युवक का बिगड़ा संतुलन, तालाब में गिरने से मौत
पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत को रातभर कई घण्टों करनी पड़ी मसक्कत, तालाब में गिरने के बाद दलदल में फंस गया था करीब 5 घंटे तक चला रेस्क्यू, व्यक्ति का शव रात एक बजे निकाला
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) बहरोड़ क्षेत्र के चांदीचाना गांव के तालाब में शनिवार रात को एक युवक गिर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का शव रात करीब एक बजे निकाला जा सका। इसमें ग्रामीणों के अलावा प्रशासन की रेस्क्यू टीम भी लगी। ग्रामीणाें अनुसार महेश यादव सहित गांव के कई लोग तालाब की दीवार की तरफ बैठे थे। गांव के महेश यादव का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह उसमें गिर गया। इसके बाद वह दलदल में फंस गया, जिसमें उसकी डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसे बचाने के खूब प्रयास किए,लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद प्रशासन भी पहुंच गया। सूचना के बाद नीमराणा DSP महावीर सिंह शेखावत, कार्यवाहक एसडीएम रविकांत मीणा, तहसीलदार विक्रम सिंह, पटवारी संदीप कुमार, क्यूआरटी का जाब्ता समेत अन्य घटनास्थल पर पहुचे। अलवर से सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर बुलाई गई थी। ग्राम पंचायत सरपंच अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजनों की भीड़ जमा रही।