कुम्हेर के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का बढ़ता कहर, दहवा को बनाया जा सकता है कंटेंटमेंट जोन
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कुम्हेर उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना के कारण कुम्हेर के गाँव अस्तावन, पपरेरा, सुपावस में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित गाँव दहवा निवासी 52 वर्षीय कप्तानसिंह की अलवर में इलाज के दौरान मौत हो गई वही दहवा निवासी 26 वर्षीय सोनू पत्नी विकास की भी भरतपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई जो कि थाइराइड से पीड़ित थी। दहवा निवासी दोनों मृतकों की कोरोना रिपोर्ट अभी तक नही आई है। क्षेत्र में कोरोना से बढ़ते मौतों के आंकड़ों के मध्यनजर चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है वही ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की इस भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों में भय व्याप्त होने लगा है। गाँव दहवा में वुधवार को 46 लोगों के सैम्पल लिए गए। बीसीएमएचओ कल्पना ने बताया कि गांव दहवा को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के लिए उपखंड अधिकारी कुम्हेर के लिए लिखा गया है वहीं पूरे क्षेत्र में हम सर्दी जुकाम खांसी के पेशेंट का सर्वे करा रहे हैं और जिसके भी लक्षण पाए जाते हैं उसे कोरोना किट उपलब्ध कराते हैं। क्षेत्र में अब तक 2600 कोरोना किट वितरित की जा चुकी है। किट में पेरासिटामोल, विटामिंस तथा अन्य दवाइयों को शामिल किया गया है। कुम्हेर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या वुधवार तक 99 थी वही लगभग 222 संक्रमित व्यक्ति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं जो की क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है