चुनाव प्रसार के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार का हुआ विरोध, सांसद के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
बहरोड़: जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव प्रचार करने नीमराणा पहुंचे अलवर सांसद बालक नाथ को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
हम आपको बता दे कि नीमराणा के गांव कुतिना में बीजेपी विरोधी नारे लगे तो जिला पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर एक रोहताश यादव को पसीने आ गए. सांसद बालक नाथ रात 9 बजे के करीब गांव में पहुंचे थे. जैसे ही जनसभा को मंच पर बुलाया तो मुर्दाबाद के नारे लगे.
भाजपा प्रत्याशी का एक गांव में होता विरोध कुतिना में बीजेपी के उम्मीदवार को विरोध का सामना करना पड़ा, इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस विधान सभा क्षेत्र में पहली बार बीजेपी विरोध हुवा है। जिसका कारण ये बताया जा रहा है कि बीजेपी के विधायक व सांसद बालक नाथ जीतने के बाद गाँव मे पहली बार आये है।
लोगो का कहना है । कुतिना गाँव मे 80% वोटिंग बीजेपी की होती है पर महामारी के समय गाँव मे 29 लोगो की मौत हो गयी थी। उस समय इनको कुतिना गाँव नही दिख रहा था। उस समय नही आये तो अब क्यो आये है । इसका मतलब ये कुतिना गाँव इनके लिए सिर्फ वोट के टाइम ही याद आता है । इसी बात को लेकर मुर्दा बाद के नारे लगे। इससे भाजपा प्रत्याशी के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं.