भाजपा ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर अंकुश लगाने की मांग की, काली पट्टी बांध भाजपा ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल मैं हो रही हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन में हिंसा पर तुरंत लगाम लगाने की मांग की गई
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को निशाना बना कर हमले किए जा रहे हैं लूट, हत्या, आगजनी और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा! पश्चिम बंगाल की हिंसा के विरोध में बुधवार को प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला केंद्रों व उपखंड कार्यालयों पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया, पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम टीएमसी के पक्ष में आने के बाद से भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं के घरों में लूट , आगजनी,बलात्कार व हत्याओं की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ी है जो मानवीय मूल्यों का हनन होकर लोकतंत्र के लिए खतरा है
राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने मीडिया को बताया कि चुनाव में एक पक्ष हारता है एक पक्ष जीतता है लेकिन परिणाम के बाद जनादेश को स्वीकार करना ही सच्चा लोकतंत्र है लेकिन पश्चिम बंगाल में जिस स्तर पर बदले की भावना से आमजन व भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है वह मानवाधिकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर शहर विधायक अवस्थी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसक घटनाओं को मानवीय मूल्यों का हनन होकर लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बताया!!
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ,जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी ,बाबूलाल टाक ,उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ,ओबीसी जिला संयोजक राजेश सेन, ओबीसी प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सीह पवार ,राजकुमार आचलिया, राजेंद्र शेखावत आदि उपस्थित थे हिंसा को बंद करने की मांग को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा