भाजपा करारी हार के बाद बौखला गई लगा रही है बेबुनियादी आरोप- जलीस खान
लाडमका मामले मे भाजपा व काग्रेस आमने-सामने
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) पहाड़ी क्षेत्र के लाडमका के मामले में भाजपा राजनीतिक रूप देकर कामां विधायक जाहिदा खाने पर बेबुनियादी आरोप लगा रही है। जो पंचायत राज्य चुनावो में करारी हार के बाद बौखला गई है।यह बात काग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य एंव पूर्व प्रधान जलीशखान नेप्रेस नोट मे कहते हुए भाजपा पर अपराधियो को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
खान ने बताया कि गोपालगढ़ थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए गोपालगढ़ थाने के गांव लाडमका में दबिश देने गई थी। जिस दौरान आरोपी के परिवारजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल पुलिसकर्मियों का उपचार कराकर मेडिकल मुआयना कराया है। वहीं भाजपा नेताओं द्वारा शुक्रवार दोपहर बाद थाने में पहुंचकर मामले को राजनीतिक रूप देते हुए विधायक पर बेटे के चुनाव को लेकर जो आरोप लगाया है।वह निराधार व झूठा करार देते हुए खण्डन करते हुए कहॉ लोकतंत्र मे चुनाव कोई भी किसी के सामने लड़ सकता है। जनता का निर्णय सर्वोपरी है। महिलाओ के साथ पुलिस के व्यवहार का लेकर विधायक जाहिदा खाने पुलिस के उच्चाधिकारीयो को मामले की निष्पक्ष जॉच कर दोषी के विरूद्व कर्रवाही के निर्देश दिए है जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
भाजपा नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए विधायक पर बेवजह ही बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं नगरपालिका चुनावों के बाद पंचायत चुनाव में भी भाजपा को करारा झटका लगा है जिसकी बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है। भाजपा के लोग कभी तो कहते हैं कि विधायक आरोपियों को संरक्षण दे रही है और जब पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करें तो बोलते हैं की विधायक कार्रवाई करवा रही है पुलिस प्रशासन अपना काम सही ढंग से कर रहा है और पुलिस का काम है अपराध पर अंकुश लगाना है।