मुलजिम की आड में पुलिस पर अल्पसख्यक महिलाओ को पीटने का आरोप, सौंपा ज्ञापन
लाडमका में पुलिस व ग्रामीणो के बीच लठम-लठठा का मामला, पुलिस की बर्बरता के विरोध मे भाजपा ने प्रर्दशन कर सौंपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पहाड़ी उपखण्ड के गांव लाडमका में पुलिस द्वारा मुलजिम पकडने के दौरान ग्रामीणो के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर भाजपा ने पूर्व डॉग विकास बोर्ड के चेयरमेन जवाहर बेढम के नेतृत्व मे शनिवार का मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम संजय गोयल को ज्ञापन सौपा है। पत्र में बताया है की 24 सितम्बर को कामां विधायक जाहिदा खान के बेटे के खिलाफ लाडमका में भाजपा के टिकट पर चुनाव लडने वाले आसिफ के खिलाफ साजिश बना रखी है। जिस को लेकर पुलिस ने विधायक के दबाब में सदाबर्दी में पुलिस कर्मी ले जाकर मुलजिम पकडने की आड में घर मे घुसकर बहन बेटियो पर ताबडतोड लाठीयॉ से हमला कर दिया है और भाजपा कार्यकर्ता आसिफ को उठाकर ले आई।भाजपा ने पुलिस पर हुए हमले को झूठ करार दिया है। पत्र मे बताया हे की विडियो से साफ है की पुलिस बिना महिलाकर्मी के सादावर्दी में पुलिस कर्मी लेजाकर महिलाओं के साथ किस तरह से मारपीट की जा रही है
24 सितम्बर की प्रकाशित खबर- लाडमका में पुलिस व ग्रामीणो के बीच लठम-लठठा पुलिसकर्मी व महिलाऐ चोटिल, जीप क्षतिग्रस्त -
गम्भीर हालत में महिला का भर्ती करा दिया गया है। आरोप लगाया गया हे की विधायक जाहिदा खान के खिलाफ कोईभी आवाज उठाता या चुनाव लडता है उसके खिलाफ पुलिस मे झूठे मुकदमे दर्ज कर उसे दबाया जाता है। क्षेत्र में बहन बेटियो की इज्जत के साथ खिलवाडा के अलावा जुरेहरा थाना क्षेत्र मेन गला कुंदन मे बहन बेटिया को मारापीटा गया है।इस न्याय की लडाई व बहन बेटियो की सुरक्षा के लिए 36 बिरादरी के लोगो को आह्रवान किया गया है। ज्ञापन सोपने से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताऔ ने तहसील परिसर मे जमकर नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। इससे पहले बेढम के साथ भाजपा दल ने लाडमका पहुचकर आसिफ के परिजना से मुलकात कर कुशलक्षेम पूछी है। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन, उमर गाजूका, मोनू सावलेरियॉ, ओमप्रकाश, भगवानसिह, बलजीत सिह, शिशुपाल शर्मा आदि मोजूद थे।