भाजपा किसान मोर्चा ने किसानो एवं विद्यार्थियों के हितों में जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
पटवारीयो की हड़ताल शीघ्र खत्म कर किसानो, विद्यार्थियों एवं आमजन के रुके हुए कार्यों में राहत प्रदान करावे
भीलवाड़ा (राजस्थान) भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा भीलवाड़ा की ओर से पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों ,विद्यार्थियों एवं आम लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं इन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम आज कलेक्ट्री में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर वंदना खोरवाल को ज्ञापन सौंपा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 15 जनवरी 2021 से जिले के समस्त पटवारी हड़ताल पर है जिससे किसानों, विद्यार्थियों व आम जन की ढेर सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसानों के भूमि व राजस्व संबंधी सारे कार्य अटके पड़े हैं किसानों की भूमि संबंधी रिकॉर्ड व फसल बीमा सुविधा नहीं मिल पा रही है सहकारी व अन्य बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है किसानों के केसीसी ,म्यूटेशन ,कृषि कनेक्शन ,भूमि की पैमाइश, रजिस्ट्री ,भू रूपांतरण आदि कार्य पटवारि हड़ताल के कारण अटके हुए हैं पटवारी हड़ताल से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन के द्वाराआरोप लगाया कि कांग्रेस की गहलोत सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे किसान वर्ग काफी ज्यादा परेशान है जब तक पटवारियों व सरकार के बीच कोई समझौता नहीं हो जाता तब तक तहसील स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है जिससे किसानों ,विद्यार्थियों आमजन का कार्य बाधित नहीं हो ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, गोवर्धन सिंह कटार, बालूराम आचार्य महावीर वैष्णव, दयाराम दिव्य, राहुल गुर्जर आदि उपस्थित थे
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा