पुलिस पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के प्रकरण में 1 वर्ष से फरार वांछित मुलजिम वहीद व जमशेद मेंव गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज एवं अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाए जा रहे हैं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के आदेश की पालना में सरिता सिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अलवर एवं ओमप्रकाश मीणा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक व्रत अलवर शहर के सुपर विजन में गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर 1 वर्ष से फरार राजकार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि अपराधियों की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई कि राजकार्य में बाधा पहुंचाने के प्रकरण में फरार चल रहे मुलजिम वहीद पुत्र मूसा खा जाति में उम्र 32 वर्ष वह जमशेद पुत्र मुसा खां जाति मेव उम्र 20 वर्ष की सूचना मिली जिस पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर तफ्तीश कर दोनों मुलाजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया
क्या था मामला- गोविंदगढ़ क्षेत्र के गांव दौगड़ी में 3 फरवरी 2020 को आंध्र प्रदेश पुलिस धोखाधड़ी प्रकरण में वांछित मुलजिम मुफीद पुत्र मूसा जाति मेव निवासी दौगडी को गिरफ्तार करने आई आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ गोविंदगढ़ थाना से पुलिस जाप्ता भेजा गया।। पुलिस जाप्ते द्वारा दौगड़ी पहुंचकर वांछित मुलजिम मुफीद को पकड़ लिया गया लेकिन उसके परिवारजनों और 25 30 पड़ोसियों महिला पुरुषों ने पुलिस जाप्ते पर पथराव कर हमला राजकार्य में बाधा पैदा कर मुलजिम मुफीद को मौके से भगा दिया उक्त घटना पर धारा 147, 148, 149, 336, 353, 504, भादस में अभियोग पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में 30 मुलाजिमों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है मुलजिम वहीद- जमशेद निवासी दौगड़ी धारा 299 मे 1 साल से फरार चल रहे थे