10 लाख की घूसखोरी करने वाली एसडीएम पिंकी की कल जज से होगी शादी
शादी के कार्ड पर लिखा इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में
राजस्थान के दौसा जिले में भ्रष्टाचार ब्यूरो द्वारा 13 जनवरी को दोसा और बांदीकुई के एसडीएम को रिश्वत के मामले में रंगे हाथ पकड़ा था जिनमें रिश्वत मांगने की आरोपी पिंकी मीणा ने दोसा में सड़क बनाने वाली कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था! अब आर ए एस अफसर पिंकी मीणा 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन एक राजस्थान न्यायिक सेवा के अवसर (जज) से शादी करने जा रही है
पिंकी मीणा को शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है शादी के बाद पिंकी मीणा को कोर्ट में सरेंडर करना होगा हम आपको बता दें की पिंकी मीणा की जमानत 10 फरवरी से मंजूर हुई थी और 22 फरवरी को जमानत की सुनवाई होगी
शादी के कार्ड ने मचाया धमाल- हम आपको बता दें कि पिंकी मीणा ने अपने शादी के कार्ड पर लिखा कि उतना ही ले थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में वही कार्ड पर राधा कृष्ण की झूला झूलते हुए फोटो लगाई गई और लोगों से मास्क लगाने में कोविड-19 के नियमों की पालना की अपील की है