पुलवामा हमले में शहीद हुए अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि
उत्तरप्रदेश के चौरीचौरा में जम्मू कश्मीर के पुलवामा के आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कल अखिल भारतीय ब्राह्मण जलकन्या समिति द्वारा चौरीचौरा स्थित स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने कहा कि जब सभी देशवासी अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे
तभी अचानक जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को लगभग दोपहर 3:30 बजे एक आतंकवादी आत्मघाती हमला हुआ जिससे पूरा देश सहम गया वह दिन कोई भूल नहीं सकता आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया जिसमें देश के जमाने शहीद हो गए थे 14 फरवरी कल वह दिन भारत के इतिहास के लिए काला दिन साबित हो गया जिसे लेकर पूरा देश शोक में डूब गया प्रत्येक शहर प्रत्येक गांव सभी जगह शहीदों के लिए कैंडल मार्च एवं शोक सभा में होने लगी थी
लोग सड़कों पर निकल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और वंदे मातरम के जयकारे लगाने लगे आज पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं कैंडल में दीपक जलाकर शहीद स्मारक को सजाया गया वहीं एक तिरंगा रैली भी निकाली गई
कार्यक्रम में करुणेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, विशाल पांडेय, आशुतोष पांडेय, दिनेश पांडेय, सत्यम दुबे, सूरज गौड़ आदि मौजूद रहे