भाजपा की बैठक में ईस्टन कैनाल प्रोजेक्ट को बजट देने की मांग
बयाना /भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना -भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक शनिवार को कस्बे की लालबाग कालौनी में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओ को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बिजली,डीजल,पेट्रोल के तेजी से बढते दामो पर चिंता व्यक्त करते हुऐ उनकी रेटे कम किये जाने तथा इस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट के लिऐ बजट आवंटित किये जाने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित लोगो ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में विभिन्न नदियो के बिलुप्त होते जाने और बरसाती पानी के जमा होने वाले क्षेत्रो के अतिक्रमणो की भेंट चढते जाने से भूजल स्तर तेजी से गिरने लगा है। जिससे कृषि और पशुपालन करना मुश्किल हो गया है। वहीं आमजन के सामने पेयजल की भी समस्या खडी होने लगी है। बैठक में राजस्थान में सबसे ज्यादा कूड आॅयल निकलने के बाबजूद डीजल पेट्रोल मंहगां होने के आरोप लगाते हुऐ राजस्थान सरकार से इसकी रेटे कम करने की मांग की। बैठक में बयाना क्षेत्र में राजनैतिक उपेक्षा के कारण बन्द पडे विभिन्न विकास कार्याे व सडको की दुर्दशा और जनसमस्याओ की अनदेखी पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रिसीबंसल,रितुबनावत,रामप्रसाद,निर्भयसिहं,मुन्नालाल आदि भी मौजूद रहे।