सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर भाजपा ने उन्हें याद किया
बिना समाज की उन्नति हुए व्यक्ति की उन्नति संभव नहीं -अग्रवाल संगोष्ठी में पढ़े गए 1946 के पत्र का प्रकाशन भाजपा जिला संगठन कराकर वितरित करेगा-तेली
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 25 सितंबर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर भाजपा ने उन्हें याद किया
पंडित दीनदयाल की जयंती पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक ,वाइस चेयरमैन राम नाथ योगी, सांसद प्रतिनिधि एवं प्रभारी राजकुमार आचलिया, भगवान सिंह चौहान मुरलीधर जोशी, बाबूलाल टाक एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया
भाजपाइयों ने उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया भारतीय जनसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दीनदयाल ने भारतीय राजनीति में नवीन दिशा देने का कार्य किया सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अंत्योदय के प्रणेता रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसे प्रगतिशील विचारधारा की नींव रखी थी उनका संपूर्ण जीवन पीढीयो को प्रेरित करते हुए समाज सेवा के लिए समर्पित रहा उनके आदर्श हमें गरीबों की सेवा करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित करने की प्रेरणा देते हैं उत्तर प्रदेश मथुरा जिले में जन्मे राजनीति समेत साहित्य में भी रूचि रखते थे उनके लेख तमाम अखबार पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि बिना समाज की उन्नति हुए व्यक्ति की उन्नति संभव नहीं है उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय का 1946 के एक पत्र को पढ़कर सुनाया जिसमें उनके जीवन की पूरी झलक प्रदर्शित होती है साथ ही उन्होंने कई उदाहरण देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन की कई घटनाओं के बारे में बताया जो उन्हें शिखर पर ले गई उन्होंने बताया कि जातिवाद के जहर से दूर रहकर राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया
जिलाध्यक्ष तेली ने बताते हुए कहा कि उपाध्याय त्याग, समर्पण ,बलिदान की प्रतिमूर्ति थे संगोष्ठी में पढ़े गए पत्र का प्रकाशन भाजपा जिला संगठन द्वारा कराकर प्रत्येक पदाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा 105वी जन्म जयंती बूथ स्तर तक शनिवार को जिले भर में मनाई गई भाजपा जिला कार्यालय, टंकी के बालाजी के सामने प्रातः 11:30 संगोष्ठी आयोजित की गई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के तहत 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा प्रदेश गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक बूथ व मंडल पर जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए विभिन्न सेवा के ओतप्रोत कार्यक्रम किए गए
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अभियान के जिला प्रभारी सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया , सहप्रभारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल , कैलाश जीनगर, अनमोल पाराशर, ललित अग्रवाल सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरर्दिया, अनमोल पाराशर ,रमेश शर्मा, भगवान नथरानी ,शिव प्रकाश चनाल,मुकेश सेन , सुनीता कटारिया ,ललिता शर्मा सुमित्रा पोरवाल ,लक्ष्मी कवर ,पुष्पा राघव, रेखा शर्मा, लीला साहू ,पूनम चौहान ,महेंद्र मीणा पूरण डीडवानिया, राजेश सेन गोपाल बंसल, बलवीर सिंह, जगदीश सेन ,राजेश सेन ,भगवान नथरानी, श्यामलाल वैद्य राजकुमार मालावत कन्हैयालाल स्वर्णकार गोपाल छिपा ,मधु शर्माआदि उपस्थित थे अंत में सुभाष नगर मंडल अध्यक्ष रमेश राठी ने आभार प्रकट किया