मजदूरी बढ़ाने को लेकर गोविन्दगढ़ अनाज मंडी के पल्लेदारों ने किया हड़ताल का ऐलान
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) कस्बा गोविन्दगढ़ में अनाज मंडी में मजदूरी बढ़ाने को लेकर पल्लेदारों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। पल्लेदार एकत्र होकर मंडी के सामने बगीची में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये। सभी पल्लेदार एकत्रित होकर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने अपनी समस्या तहसीलदार सुरेश शर्मा को बताइए जिस पर तहसीलदार सुरेश शर्मा के द्वारा मंडी सेक्रेटरी बड़ौदामेव से बात कर मामले को जल्द सुलझाने के लिए कहा
पल्लेदारों ने कहा कि उन्हें 50 किलो के कट्टे पर ₹12 व 60 किलो के कट्टे पर ₹14 मिलनी चाहिए जो कि उनका हक है पल्लेदारों ने व्यापारियों पर आरोप लगाये कि उन्हें उनकी मजदूरी कम दी जा रही है
साथ ही मंडी परिसर में काश्तकार एवं पल्लेदारों को बैठने के लिए कोई छायादार स्थान नहीं है और साथ ही सबसे बड़ी समस्या पीने के लिए पानी भी यहां उपलब्ध नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है
जब इस बात के लिए संपर्क करने के लिए मंडी परिसर में स्थित कार्यालय में जाया गया तो वहां ताला लगा हुआ मिला वहां पर कोई भी कर्मचारी उस समय मौजूद नहीं था इससे मंडी कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही थी क्योंकि जहां काश्तकार अपनी सरसो को मंडी में लेकर खड़ा था वहीं पल्लेदार हड़ताल पर गए हुए थे और कार्यालय पर ताला लगा हुआ था