पूर्व सैनिकों व विधवाओ का समस्या समाधान शिविर कठूमर मे हुआ आयाेजित
केन्द्र सरकार ने युद्ध व नक्सलवाद आपरेशन मे जख्मी हुए सैनिकों काे 25 बीधा जमीन देने किया एलान
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर पंचायत समिति सभागार मे कर्नल हरेन्द्र सिह की अध्यक्षता मे मंगलवार काे पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर आयाेजित किया गया। इस दाैरान केन्द्र सरकार की पूर्व सैनिकों व विधवाओ के लिए नई याेजनाओ की जानकारी दी वही,शिविर मे सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरेन्द्र सिंह ने केन्द्र सरकार की नई याेजनाओ से पूर्व सैनिक व विधवाओ काे अवगत कराते हुए बताया की 1947 से आर्मी,नेवी व एयरफाेर्स और 1999 से पैरामिट्री फाेर्स के जवान युद्ध,नक्सलवाद आपरेशन सहित अन्य आॅपरेशन मे साै फीसदी जख्मी हुए जवानाे के लिए केन्द्र सरकार ने नहर के किनारे 25 बीधा जमीन देने का एलान किया और पीएम स्कालरशीप की तारीख़ 31 मार्च से बढाकर 30 अप्रेल तक कर दी गई है। और सामान भत्ता तीन हजार से बढाकर दस हजार करने का प्राेपजल भेजा है। और द्वितीय विश्वयुद्ध की विधवाओ की पेशन बढाने का प्रावधान सरकार ने पास किया। तहसील अध्यक्ष हवलदार विजय सिह ने बताया की पंचायत समिति सभागार मे पूर्व सैनिकाे का समस्या समाधान शिविर कर्नल हरेन्द्र सिह सैनिक कल्याण धिकारी अलवर की अध्यक्षता मे शिविर आयाेजित हुआ। जिसमे पूर्व सैनिक व विधवाओ की पेशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया और केन्द्र सरकार की याेजनाओ की जानकारी दी गई। इस माैके पर कैप्टन राजेन्द्र सिंह,शिवलाल हवलदार,रमला,रामजीत सिह, रामचंद्र,महेश सहित अनेक पूर्व सैनिक माैजूद रहे।