प्रत्येक गांव में सड़कों शिक्षा चिकित्सा और पीने का पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता - वाजिब अली
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग - नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़कों, शिक्षा ,चिकित्सा और पीने के पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है ,इसके लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात शनिवार को ड़ीग उप खंड के गांव बेढम में गांव वासियों को संबोधित करते हुए विधायक वाजिब अली ने कही।
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से टूटी पड़ी पांहोरी से जनूथर सड़क का निर्माण कार्य की स्वीकृति , जनूथर पीएससी को सीएससी में क्रमोन्नत कराने , बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत, नाहरोली के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने आदि कार्य कराकर उन्होंने क्षेत्र में विकास की शुरआत करदी हैं। उन्होंने कहा कि जिसप्रकार जनूथर क्षेत्र में विकास कार्य शुरू कराए गए हैं ।उसी तरह अन्य पंचायत क्षेत्रों में भी अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जावेगा । उन्होंने कहा कि पूर्व के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्धारा इस क्षेत्र में विकास की ओर ध्यान नही के चलते गांवों में सड़कों नालियों व संपर्क मार्गों की समस्याएं काफी अर्से से वनी हुई है। जिन्हें पूरा करने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पीपल वाली मंदिर का बिधुत कनैक्शन विधायक निधी से करवाने की घोषणा करते हुए गांव वासियों को आश्वस्त किया कि वह बेढम की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराने और गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर ने गांव बेढम में टूटे पड़े आम रास्तों नालियों का निर्माण शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गांव वासियों द्वारा सरपंच केशव फ़ौजदार के नेतृत्व में विधायक वाजिब अली ,प्रधान शिखा फौजदार और जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि शुबरंन सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर नंदकिशोर बेढंम ,पूर्व सरपंच भगवानसिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि हरभान सिंह कोकिला, पूर्व सरपंच भगवान सिंह, पूर्व प्रधान चंदन सिंह मवई, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।