सकट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
सकट / अलवर / राजेंद्र मीणा
सकट 23 जून कस्बे के बस स्टैंड स्थित सैनी समाज की धर्मशाला में बुधवार को राजपुर धमरेड मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष कमल जैन की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य-तिथि मनाई। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही मंडल अध्यक्ष कमल जैन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अच्छे शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे जिनका जन्म 6 जुलाई कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। इनका विवाह 1922 में सुधा देवी के साथ हुआ था । इन्होंने प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कोलकाता विश्वविद्यालय से 1921 में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी। 21 अक्टूबर 1951 को इन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी।इनकी मृत्यु 23 जून 1953 को श्रीनगर में हुई थी।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद लाटा, रामकरण सैनी, घासी राम मीणा, विष्णु सैनी, अनिता सैनी, अनु मीणा, राजू पनियारा, सुरेंद्र सैनी, गिर्राज सैनी, मुन्ना लाल जोगी, बबलू पांडे, महादेव सिंघल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।